Himachal Pradesh के Sirmour जिले के Renuka-Sangrah मार्ग पर मंगलवार सुबह Dadahu से एक किलोमीटर आगे पहाड़ी दरक गई। जानकारी के अनुसार सुबह यहां JCB Machine मलबे को हटा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ दरकने लगी। बड़ी मात्रा में Debris व पत्थर सड़क पर आ गए। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।